Indian Army Group C Bharti 2022 | भारतीय सेना दसवीं पास ग्रुप सी पदों पर सीधी भर्ती

Indian Army Group C Bharti 2022 भारतीय सेना में सरकारी जॉब की तलाश कर रहे भारत के 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सफाई वाला, ड्राइवर और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग छात्र जो साउदर्न कमांड मुख्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षणिक पात्रता रखते हैं।

अंतिम दिनांक से पहले इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Army group c jobs से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के आखिर तक विस्तार में बताई गई है। Army sarkari naukari 2022 की तलाश कर रहे देश के छात्रों के पास सुनहरा मौका है, Indian army Group c Bharti विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म नीचे दिए गए लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Army Group C Bharti 2022 Notification

Indian Army Group C JobsInformation
संस्था का नामभारतीय सेना
पद का नामग्रुप सी
कुल पद58 पद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानभारत
ऑफिशियल वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

Army Group C Salary Details

Indian Army Group C Bharti 2022 के अंतर्गत जिन महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन चयन किया जायेगा। भारतीय सेना द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर उनको प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

Army Group C Bharti Post Details

पद का नामसंख्या
1. सफाईवाली46
2. सफाईवाला01
3. ड्राइवर02
4. लोअर डिवीजन क्लर्क09
कुल पद58
इन्हें भी पढ़ें
अग्निपथ भर्ती योजना, कुल पद, सैलरी, आयु सीमा एवं पात्रता
Daily करंट अफेयर्स
Agneepath Bharti Yojana

Army Group C Jobs Qualification

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा18 – 25
आयु में छूटनियमानुसार

Indian Army Group C Exam Dates

अधिसूचना दिनांक1 मई 2022
आवेदन शुरू तिथि1 मई 2022
अंतिम तिथि16 जून 2022
स्थितिजारी

Indian Army Group C Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य100
ओबीसी100
एससी / एसटी100

How To Apply Indian Army Group C Application Form

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें – भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आर्मी ग्रुप सी भर्ती फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Indian Army Group C Selection Process

साउदर्न कमांड मुख्यालय द्वारा अभ्यर्थियों का नीचे दर्शित इवेंट आयोजित किया जायेगा। भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना चेक कर लें.

  • प्रतियोगी परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
विवरणलिंक्स
विभागीय विज्ञापनयहाँ क्लिक करें
आवेदन फार्मयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.