REET 2022: राजस्थान रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले संस्कृत व्याकरण के ‘अलंकार’ से संबंधित प्रश्नों को ज़रूर पढ़ें

Sanskrit Vyakaran Alankar MCQ For REET 2022: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम आपके लिए संस्कृत भाषा के अंतर्गत अलंकार के सवालों को लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

Sanskrit Vyakaran Alankar MCQ For REET Exam
Sanskrit Vyakaran Alankar MCQ For REET Exam

Sanskrit Vyakaran Alankar Important MCQ For REET Exam 2022

Q1. इदं कर्णोत्पलं चक्षुरिदं वेति विलासिनि ।न निश्चिनोति हृदयं दोलायते मनः।। इत्यत्र कोऽलडूकारः ?

  • (a) रूपकः
  • (b) वक्रोक्ति
  • (c) तुल्ययोगिता
  • (d) सन्देहः

Ans. d

Q2. क्षीण क्षीणोऽपि शशी भूयो भूयोऽपि वर्धते नित्यम् । विरम प्रसीद सुन्दरि ! यौवनमनिवर्ति यातं तु।।

  • (a) व्यतिरेकः
  • (b) अनन्वयः
  • (c) अर्थान्तरन्यासः
  • (d) दृष्टान्तः

Ans. a

Q3. साहित्यसाइिगतकलाविहीनः साक्षात्पशुः पुच्छविषाणहीनः। तृणं न खादन्नपि जीवमानः, तद्भागधेयं परमं पशूनाम्।। इत्यत्र कोऽलडूकारः ?

  • (a) रुपकम्
  • (b) स्वभावोक्तिः
  • (c) श्लेषः
  • (d) यमक:

Ans. a

Q4. ‘पड्कजं वा सुधांशुर्वा इति अस्माकं तु न निर्णयः’ इत्यत्र कोऽलडूकारः ?

  • (a) रूपक अलंकार:
  • (b) दृष्टान्त अलंकार:
  • (c) उत्प्रेक्षा अलंकारः
  • (d) सन्देह अलंकार:

Ans. d

Q5. ‘ग्रीवाभङ्गाभिरामं मुहुरनुपतति स्यन्दने बद्धदृष्टिः, पश्चादर्थेन प्रविष्टः शरपतनभयाद् भूयसा पूर्वकायम् । दर्भैरर्थावलीदैः श्रमविवृतमुखभ्रंशिभिः कीर्णवर्त्मा, पश्योदग्रप्लुततत्वाद् वियति बहुतरं स्तोकमुर्व्यां प्रयाति।।’ इत्यस्मिन् श्लोके कोऽलडूकारः ?

  • (a) निदर्शना
  • (b) स्वाभावोक्तिः
  • (c) व्यतिरेकः
  • (d) दीपकम्

Ans. b

Q6. अयं प्रमत्तमथुपस्त्वन्मुखं वेत्ति पड्कजम्’ इत्यत्र कोऽलडूकारः?

  • (a) भ्रान्तिमान्
  • (b) अपह्नुतिः
  • (c) संदेह:
  • (d) समासोक्तिः

Ans. a

Q7. कस्मिन् विकल्पे ‘उपमा’ अलंकार: विद्यते

  • (a) मुखं चन्द्रः एव
  • (b) मन्ये मुखं चन्द्रः इव
  • (c) मुखं चन्द्रः इव
  • (d) मुखं चन्द्रादपि रम्यम्

Ans. c

Q8. ‘लतावधू:’ इत्यत्र कोऽलडूकार: ?

  • (a) उपमा
  • (b) रूपकम्
  • (c) उत्प्रेक्षा
  • (d) व्यतिरेक

Ans. b

Q9. ‘भवितव्यानां द्वाराणि भवन्ति सर्वत्र इत्यत्र कोऽलडूकारः ? 

  • (a) दीपकम्
  • (b) अर्थान्तरन्यासः
  • (c) तुल्ययोगिता
  • (d) दृष्टान्तः

Ans. b

Q10. ‘उत्प्रेक्षालंकारे ‘उत्प्रेक्षा’ शब्दस्य कोऽर्थ: ?

  • (a) संभावना
  • (b) युगलम्
  • (c) श्लिष्टः
  • (d) संयुक्तः

Ans. a

Q11. विद्यानाम नरस्य रूपमधिकं, प्रच्छन्नगुप्तं धनं, विद्या भोगकारी यश: सुखकारी, विद्या गुरुणां गुरुः । विद्या बन्धुजनो विदेशगमने, विद्या परा देवता, विद्या राजसु पूज्यते न हि धनं, विद्या विहीनः पशुः ।। इत्यत्र कोऽलडूकारः ?

  • (a) अनुप्रासः
  • (b) यमकम्
  • (c) स्वभावोक्तिः
  • (d) दीपकम्

Ans. a

Q12. अलड्ङ्कारशास्त्रस्य प्रवर्तकाऽऽचार्य: क: ?

  • (a) भामाहः
  • (b) ब्रह्मा
  • (c) वामनाचार्य:
  • (d) कुन्तक

Ans. a

Q13. बिम्बप्रतिबिम्बभावश्च कस्यालड्कारस्य मुख्या विशेषता ?

  • (a) यमकस्य
  • (b) दृष्टान्तस्य
  • (c) उपमायाः
  • (d) श्लेषस्य

Ans. b

Q14. हंसवी कृष्ण! ते कीर्तिः स्वर्गडूगमवगाहते। इत्यत्र कोऽलइकारः ?

  • (a) उत्प्रेक्षा
  • (b) उपमा
  • (c) अनुप्रासः
  • (d) विभावना

Ans. b

Q15. कस्मिन् अलइकारे प्रायः मन्ये, शइके, ध्रुवम्, इत्र इत्यादीनां शब्दानां प्रयोगः क्रियते ?

  • (a) विभावनायाम्
  • (b) प्रतिवस्तूपमायाम्
  • (c) उत्प्रेक्षायाम् 
  • (d) परिसंख्यायाम्

Ans. c

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.