REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ पर आधारित 15 संभावित प्रश्न

Hindi Test Paper For REET Exam 2022: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक अधिगम पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न को लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ पर आधारित 15 संभावित प्रश्न
REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ पर आधारित 15 संभावित प्रश्न

REET Exam 2022 Learning Multiple Choice Questions

प्रश्न- निम्न में से कौनसा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है ?

  • (1) बहुत सरल या कठिन लक्ष्यों के चयन करने की प्रव्रत्ति
  • (2) लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत सन्तुष्टि
  • (3) बाह्य कारक
  • (4) असफ़लता से बचने के लिए अभिप्रेरणा

Ans.(2)

प्रश्न- शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि ?

  • (1) विद्यार्थि हमेशा समूह के ही बेहतर सीखते है
  • (2) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमो में ऐसा ही बताया गया
  • (3) इससे प्रत्येक विद्यार्थी को अनुशाषित करने के लिए शिक्षक को बेहतर अवसर मिलते है
  • (4) बच्चों की विकास दर भिन्न होती है और वह विभिन्न तरीके से सिख सकते है

Ans.(4)

प्रश्न- निम्न में से कौनसा शिक्षक से सम्बन्धित अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है ?

  • (1) बैठने को उचित व्यवस्था
  • (2) शिक्षण अधिगम संसाधनों को उपलब्धता
  • (3) विषय वस्तु या अधिगम अनुभवो की प्रकृति
  • (4) विषय वस्तु में प्रवीणता

Ans.(4)

प्रश्न- बच्चे किस प्रकार से सीखते है, दिए गुए निम्न कथनों में से कौनसा इस प्रश्न के विषय मे सही नही है ?

  • (1) बच्चे तब सीखते है जब वह संज्ञानात्मक रूप से तैयार होते है
  • (2) बच्चे अनेक प्रकार से सीखते है
  • (3) बच्चे सीखते है, क्योंकि वह स्वाभाविक रूप से प्रेरित होते है
  • (4) बच्चे केवल कक्षा में सीखते है

Ans.(4)

प्रश्न- व्यवहार का संवेगात्मक पहलू निम्न में से सम्बंधित होता है ?

  • (1) सीखने के संज्ञानात्मक पक्ष से
  • (2) सीखने के भावात्मक पक्ष से
  • (3) सीखने के क्रियात्मक पक्ष से
  • (4) सीखने के मनोवैज्ञानिक पक्ष से

Ans.(2)

प्रश्न- बालको में प्रभावी अधिगम हेतु निम्न में से कौनसा विकल्प सबसे कम महत्व रखता है ?

  • (1) अधिगम के दार्शनिक आधार
  • (2) अधिगम के शारीरिक आधार
  • ( 3 ) अधिगम के अभिप्रेरणात्मक आधार
  • (4) अधिगम के बौद्धिक आधार

Ans.(1)

प्रश्न- कम गति से सीखने वाले बच्चों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

  • (1) टोली शिक्षण
  • (2) अतिरिक्त ध्यान व शिक्षण
  • (3) प्रोत्साहन
  • (4) सभी

Ans.(4)

प्रश्न- सीखने वालो की तत्परता अध्यापक की अभिवृत्ति और उसका व्यवहार तथा कक्षा की नीति इनमे से एक का प्रतिनिधित्व करता है ?

  • (1) सीखने को स्थिति
  • (2) सीखने की प्रक्रिया
  • (3) सीखने का मूल्यांकन
  • (4) सीखने का निष्पादन

Ans.(1)

इन्हें भी पढ़ें
अग्निपथ भर्ती योजना, कुल पद, सैलरी, आयु सीमा एवं पात्रता
Daily करंट अफेयर्स

प्रश्न- निम्न मे से कौनसी विशेषता परिपक्वता को अधिगम से अलग करती है?

  • (1) यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है
  • (2) यह अभ्यास पर निर्भर है
  • ( 3 ) यह प्रेरको पर निर्भर करती है
  • (4) यह जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है

Ans.(1)

प्रश्न- अधिगम कर्ता का स्वनियम का क्या अर्थ है ?

  • (1) स्व अनुशासन और नियंत्रण
  • (2) दुसरो को अनुशासन में रखना
  • (3) स्वयं को दूसरे के सामने अनुशासित करना
  • (4) सभी

Ans.(1)

प्रश्न- स्कूल की संगठनात्मक स्थापना छात्रों के अधिगम को प्रभावित करती है, यह पहलू उस श्रेणी से सम्बंधित है ?

  • (1) क्रियात्मक कारक
  • (2) मनोवैज्ञानिक कारक
  • (3) सामाजिक कारक
  • (4) अन्य कारक

Ans.(3)

प्रश्न- निम्न में से कौनसा बालको के अधिगम एव विकास में सबसे अधिक योगदान देता है ?

  • (1) परिवार, समवयस्क समूह टेलीविजन
  • (2) परिवार, समवयस्क समूह, अध्यापक
  • (3) परिवार, खेल, कंप्यूटर,
  • (4) परिवार, खेल, एव पर्यटन

Ans.(2)

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.