REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों के जवाब देकर जाने आपकी तैयारी कैसी है?

REET Exam 2022 Education Psychology: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का को ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

Education Psychology Important MCQ For REET 2022

Q. एक बालक किसी खिलाड़ी को देखकर विचार करता है, कि मैने इसे कहीं देखा है- वह कौनसी अवस्था में हैं ?

  • (a) अदम
  • (b) अहम
  • (c) अर्द्धचेतन 
  • (d) अचेतन

Ans:- ©

Q. अध्यापक द्वारा विद्यार्थी से प्रश्न पूछने पर वह अचानक कहता है, “क्या सर” बालक मन की किस अवस्था में है?

  • (a) चेतन
  • (b) अहम
  •  (c) अर्द्धचेतन
  • (d) उपरोक्त सभी

Ans:- ©

Q. निम्न में से कौन मनोवैज्ञानिक नहीं है?

  • (a) जॉन डीवी
  • (b) वाटसन
  • (c) हल
  • (d) स्किनर

Ans:- (a)

Q. शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन का उद्देश्य हैं?

  • (a) विद्यार्थियों द्वारा किसी बात के सीखे जाने को प्रभावित करना ।
  • (b) शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति में सहायक न होना ।
  • (c) छात्र की योग्यताओं एवं क्षमताओं को ध्यान में न रखना ।
  • (d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. मनोविज्ञान के उपयोग की कठिनाई हैं?

  • (a) मनोविज्ञान की जानकारी का उपयोग सभी शिक्षक कुशलतापूर्वक कर सकते हैं।
  • (b) मनोविज्ञान में उपकरण परिस्थिति सापेक्ष नहीं होते हैं।
  • (c) मनोवैज्ञानिक परीक्षण मूल्य की दृष्टि से इतने महंगे होते हैं कि सभी पाठशालाओं में उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जा सकता।
  • (d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ©

Q. शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति के सम्बन्ध में कहा जा सकता हैं?

  • (a) इसमें लचीलापन नहीं है।
  • (b) अति संकुचित है।
  • (c) इसमें व्यापकता नहीं है।
  • (d) यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी

Ans:- (d)

Q. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा स्पष्ट करता हैं ।

  • (a) शिक्षा के आदेशों का निर्माण कैसे किया जाए
  • (b) शिक्षा के कौन से उद्देश्यों का निर्धारण करें।
  • (c) शिक्षा के उद्देश्यों की संभावना ।
  •  (d) शिक्षा के उद्देश्यों का निर्धारण कैसे करें

Ans:- ©

Q. शिक्षा-मनोविज्ञान का मूल उद्देश्य हैं?

  • (a) जो बालक द्वारा किसी बात के सीख जाने को प्रभावित नहीं करती।
  • (b) भिन्न परिस्थितियों में अधिगम को अनुकूल रूप से प्रभावित नहीं करती है।
  • (c) विद्यार्थियों की योग्यताएं एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा किसी बात को सीखे जाने से संबंधित बात को प्रभावित करता है।
  • (d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ©

Q. निम्न में से मन का कौनसा भाग फ्रायड ने बताया।

  • (a) चेतन
  • (b) अचेतन
  • (c) अर्द्धचेतन
  • (d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. कक्षा में अध्यापक द्वारा विद्यार्थी से प्रश्न पूछने पर वह तुरन्त गलत जवाब देता है बालक मन की कौन सी अवस्था में है।

  • (a) चेतन
  • (b) अचेतन
  • (c) अर्द्धचेतन
  • (d) कोई नहीं

Ans:- (a)

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.