REET Level 2: ‘मौर्य काल’ पर आधारित कुछ रोचक प्रश्न जो रीट परीक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है!

MCQ on Mauryan Period For REET Level 2: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के तहत इतिहास के मौर्य काल पर आधारित रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का को ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

REET Level 2 Exam 2022 MCQ Based on Mauryan Period

1. सर्वप्रथम किस विद्वान ने यह मत प्रतिपादिल किया था कि मोर मौयों का राजवंशीय चिह्न था?

  • (a) एरियन
  • (b) ग्रुनवेडेल 
  • (c) जस्टिन
  • (d) स्ट्रेबो

Ans- b

2. निम्नलिखित में से किस विदेशी विद्वान चन्द्रगुप्त मौर्य को ‘सैण्ड्रोकोट्स’ कहा है?

  • (a) स्ट्रेबो
  • (b) जस्टिन 
  • (c) फिलार्कस
  • (d) 1 व 2 दोनों

Ans- d

3. स्वास्थ्य, पोलनपोषण, जीवन की घटनाएँ और दुर्घटनाएँ

  • (a) केवल 2
  • (b) केवल 1 व 2
  • (c) केवल 2 व 3
  • (d ) 1, 2 व 3

Ans:- (d)

4.निम्नलिखित में से ‘सुदर्शन झील’ का निर्माण किसने करवाया था?

  • (a) पुष्यगुप्त वैश्य
  • (b) सम्राट अशोक
  • (c) रुद्रदामन
  • (d) बिन्दुसार

Ans- a

5. सिरिया के शासक एंटियोकस प्रथम ने अपने राजदूत डायमेकस को किस मौर्य शासक के दरबार में भेजा था? 

  • (a) सम्राट अशोक
  • (b) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (c) बिन्दुसार
  • (d) दशरथ

Ans- c

6.अशोक के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

  • (a) अशोक की माता का नाम सुभद्रांगी था। 
  • (b) अशोक का प्रथम विवाह विदिशा की देवी से हुआ था। 
  • (c) असंधिमित्रा अशोक की प्रधान पटरानी थी। 
  • (d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

7. मेगस्थनीज के द्वारा उल्लिखित शब्द ‘डायनोसियस’ निम्न में से किसे निर्दिष्ट करता है?

  • (a) ब्रह्म
  • (b) विष्णु
  • (c) शिव
  • (d) इन्द्र

Ans- c 

8.अशोक के किस लेख में बौद्ध पुस्तकों का  उल्लेख मिलता है?

  • (a) सोपारा
  • (b) जोगढ़
  • (c) भाब्रू
  • (d) कलिंग

Ans- c

9. मौर्यकालीन कर व्यवस्था की जानकारी किस अभिलेख से मिलती है?

  • (a) मास्की अभिलेख
  • (b) निसार
  • (c) जोगढ़
  • (d) रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख

Ans- d

10. मौर्यकाल में लक्षणाध्यक्ष का क्या कार्य होता था?

  • (a) व्यापार/वाणिज्य का अध्यक्ष
  • (b) मापतौल अधिकारी
  • (c) सिक्कों के निरीक्षण का कार्य
  • (d) जंगलों की वस्तुओं का निरीक्षण अधिकारी

Ans- c

11. ‘कृषि अधिकारी’ को क्या कहा जाता था?

  • (a) सूत्राध्यक्ष
  • (b) सीताध्यक्ष
  • (c) लवणाध्यक्ष
  • (d) आकाराध्यक्ष

Ans- b 

12.मौर्यकाल में गुप्तचर विभाग के प्रमुख को  क्या कहा जाता था? 

  • (a) धुताध्यक्ष
  • (b) मुद्राध्यक्ष
  • (c) संस्थाध्यक्ष
  • (d) महामात्यापसर्प

Ans- d

13.नगर का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता था?

  • (a) आटविक
  • (b) दोवारिक
  • (c) प्राशस्ता
  • (d) नागरक

Ans- d 

14. मुद्राध्यक्ष का संबंध निम्न में से किससे है?

  • (a) पासपोर्ट अधिकारी
  • (b) बंदरगाह अधिकारी
  • (c) राजस्व संग्रहण
  • (d) कोषाध्यक्ष

Ans- a

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राजुक द्वारा किया जाता था?

  • (a) ग्रामीणों की देखभाल करना
  • (b) कर संग्रह
  • (c) न्यायिक कार्य
  • (d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.