REET Exam 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ‘ (CDP) प्रश्नों के माध्यम से करें रीट परीक्षा की तैयारी

REET Child Development and Pedagogy MCQ: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

REET Exam 2022
REET Child Development and Pedagogy MCQ

REET 2022 Child Development and Pedagogy MCQ

1. निम्न में से कौन-सा वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है?

  • (a) शारीरिक विकास
  • (b) सामाजिक विकास 
  • (c) नैतिक विकास
  • (d) मानसिक विकास

Ans- a

2. निम्न में से कौन-सा कारक शारीरिक विकास को प्रभावित नहीं करता है?

  • (a) शारीरिक कमी का होना या ना होना।
  • (b) सकारात्मक एवं नकारात्मक पुनर्बलन 
  • (c) बच्चे के जन्म के उपरांत प्राप्त पोषण
  • (d) सामान्य एवं असामान्य प्रसव

Ans- b

3. निम्न में से कौन-सा पियाजे के अनुसार नैतिक विकास का स्तर नहीं है?

  • (a) नैतिक अधिकार
  • (b) नैतिक यथार्थवाद
  • (c) नैतिक समानता 
  • (d) नैतिक सापेक्षता

Ans- a

4. मैक्डूगल के अनुसार प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से सम्बद्ध होता है?

  • (a) संज्ञान
  • (b) संवेग
  • (c) संवेदना
  • (d) चिन्तन

Ans- b

इन्हें भी पढ़ें
अग्निपथ भर्ती योजना, कुल पद, सैलरी, आयु सीमा एवं पात्रता
Daily करंट अफेयर्स
15 June 2022 Current Affairs In Hindi

5. निम्नलिखित में से कौन-सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है?

  • (a) परिपक्कता
  • (b) अभिप्रेरणा
  • (c) स्वास्थ्य
  • (d) लम्बाई तथा वजन

Ans- d

6. समाजीकरण है?

  • (a) शिक्षक एवं पढ़ाए गए के बीच संबंध
  • (b) समाज के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया
  • (c) समाज के मानदण्डों के साथ अनुकूलन 
  • (d) सामाजिक मानदण्डों में परिवर्तन

Ans- c

7. कौन-सा व्यक्तिगत भिन्नताओं का कारण नहीं है?

  • (a) परिपक्कता
  • (b) वंशानुक्रम
  • (c) निर्देशन
  • (d) वातावरण

Ans- c

8. कौन-सा अभिप्रेरणा का आन्तरिक स्रोत नहीं है?

  • (a) आवश्यकताए
  • (b) प्रोत्साहन
  • (c) अन्तर्नोद
  • (d) प्रतिद्वन्द्विता

Ans- d

9. प्रतिभाशाली शिक्षार्थियों को ——- से जुड़े प्रश्नो पर अधिक समय देने के लिए कहा जा सकता है –

  • (a) समझ
  • (b) सृजन 
  • (c) विश्लेषण
  • (d) स्मरण

Ans- b

10. गतिक कौशलों में अधिगम निर्योग्यता ———–  कहलाती है।

  • (a) डिस्फ्रेजिया
  • (b) डिस्प्रेक्सिया
  • (c) डिस्कैलकुलिया
  • (d) डिस्लेक्सिया

Ans- b

11. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है? 

  • (a) समावेशित शिक्षा द्वारा
  • (b) मुख्य धारा में डालकर
  • (c) समाकलन द्वारा 
  • (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a

12. व्यक्तित्व को शारीरिक संरचना के आधार पर किसने वगीकृत किया है?

  • (a) हिप्पोक्रेट्स
  • (b) स्कीनर
  • (c) क्रेशमर
  • (d) ऑलपोर्ट

Ans- c

13. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व का जैविक निर्धारक है?

  • (a) जन्म क्रम
  • (b) सामाजिक-आर्थिक स्तर
  • (c) आनुवांशिक प्रभाव 
  • (d) आकांक्षा स्तर

Ans- c

(14.) निम्न में से कौन-सा संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नहीं है?

  • (a) आत्म अभिप्रेरणा
  • (b) संबंधों को संचालित करना।
  • (c) उद्यमी सामर्थ्यता
  • (d) परानुभूति

Ans- c

15. निम्न में से समस्यात्मक बालक नहीं है?

  • (a) चोरी करने वाला 
  • (b) झूठ बोलने वाला
  • (c) माता-पिता का कहना न मानने वाला
  • (d) मन्द बुद्धि वाला

Ans- d

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.